अनुपमा सीरियल के एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. अनुपमा और हिटलर दीदी जैसे सीरियल्स में नजर आए एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. वे 59 साल के थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन बीती सोमवार रात को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ.

Anupama Fame Actor Rituraj Singh Death: टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रहे और कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. अचानक उनके निधन ने सभी को शॉक कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन सोमवार रात को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ. उनके निधन की जानकारी उनके खास दोस्त अमित बहल ने शेयर की. वे पिछले तीन दशक से अभिनय की दुनिया में सक्रिय थे और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो वे पैनक्रिएटिक डिसीज की चपेट में थे और पिछले कुछ समय से उनका इलाज भी चल रहा था. उनके दोस्त अमित बहल ने इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा- हां, कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. पेनक्रियाज के ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय पहले ही वे अस्पताल में एडमिट भी हुए थे. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वे घर वापिस भी आ गए थे. लेकिन कार्डियक की वजह से उनका निधन हो गया.

शाहरुख खान संग शुरू किया करियर

एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. लेकिन उन्हें फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी की दुनिया से मिली. एक्टर ने आज से 35 साल पहले फिल्म इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बदरीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे. इसके अलावा उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस, बंदिश बैंडित, अभय और हे प्रभु जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.

टीवी सीरियल्स से मिली पहचान

अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई सारे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया. इसमें बनेगी अपनी बात, तहकीकात, कहानी घर-घर की, दिया और बाती हम, हिटलर दीदी, बेइंतहा, सतरंगी ससुराल और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे बड़े सीरियल्स शामिल हैं. वे कुछ समय पहले ही रूपाली गांगुली के पॉपुलर सीरियल अनुपमा से भी जुड़े थे. इस सीरियल में वे अहम रोल में नजर आए थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1