cbi probe

अब CBI के सामने रिया का खुलेगा राज,बंद कमरे में पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बहुत ही अहम दिन है। जांच के आठवें दिन CBI रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। CBI की एक टीम रिया से सवाल पूछ रही है, दूसरी टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से और तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि CBI गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले रिया के भाई शौविक से CBI और ED ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। सुशांत केस में CBI के अलावा ED और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी जांच कर रही हैं।
रिया से CBI के सवाल

CBI रिया से उन हार्ड डिस्‍क्‍स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। इसके अलवा सुशांत और रिया के बीच रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। CBI सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ गायब होने को लेकर भी रिया से जानकारी लेगी। मामले में ड्रग्स के एंगल पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।
बड़ा कलाकार बनने वाला था सुशांत: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के.सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या कर सकता है ऐसा नहीं है, मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं, हत्या हो सकती है और इसी दिशा में CBI को जांच करनी चाहिए।
रिया ने क्यों कहा सॉरी बाबू

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने पोस्टमार्टम हाउस जाने और सॉरी बाबू कहने पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने कहा। वहां कोई क्या कहेगा? आइ एम सॉरी कि आपने अपनी जान गंवा दी। आज भी मैं सॉरी महसूस करती हूं।’ रिया ने कहा कि वह 3-4 सेकेंड के लिए पोस्टमार्टम हाउस गई थीं। लेकिन जब एंबुलेंस की ओर शव को ले जाया गया तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए।
मैं नहीं जानती संदीप सिंह कौन

सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह उनके घर, अस्पताल और श्मशान घाट तक नजर आए। रिया ने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानती। अगर वह अच्छे दोस्त थे तो मैंने पिछले डे़ढ़ साल में उनका नाम क्यों नहीं सुना। न वह कभी घर आए।

रिया के पिता से ED की पूछताछ

सुशांत मामले में ED ने गुरुवार को फिर rhea chakrabortyके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की। रिया के पुराने वाट्सएप चैट में ड्रग्स डीलरों से संवाद का पर्दाफाश होने के बाद उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ED की यह पहली पूछताछ थी। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम इंद्रजीत को वाकोला स्थित एक्सिस बैंक लेकर गई। इस बैंक में रिया के परिवार का लॉकर है, जिसकी EDकी टीम ने जांच की।

एनसीबी ने दर्ज किया मामला

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शौविक सहित कुछ और लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर CBI की टीम ने भी मुंबई आने के करीब एक सप्ताह बाद पहली बार रिया के भाई शौविक से DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ की। CBI द्वारा रिया या उसके परिवार से की गई यह पहली पूछताछ है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही रिया व उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर सकती है।

सुरक्षा की गुहार पर अभिनेत्री के घर पहुंची मुंबई पुलिस

रिया को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी मुंबई पुलिस से लगानी पड़ी। इमारत के बाहर इकट्ठा मीडियाकर्मियों के साथ सुरक्षा गार्ड की कहासुनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रिया ने लिखा, ‘यह मेरी बिल्डिंग के नीचे का दृश्य है। वीडियो में मेरे पिता इंद्रजीत दिखाई दे रहे हैं। हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन मेरे और परिवार के लिए खतरा पैदा हो गया है।’ इस संदेश के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रिया व परिवार की सुरक्षा के लिए उसकी बिल्डिंग के नीचे पहुंच गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1