IPL 2020 – Mumbai Indians और KKR की बढ़ सकती है मुश्किलें, बढ़ सकता है दोनों टीमों का क्वारंटाइन पीरियड

आईपीएल 13 के लिए सभी आठ फ्रेंचाइजी टीम युनाइटेड अरब अमीरात पहुंच गई हैं। कोरोना वायरस के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जायेगा । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 6 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एक ख़राब खबर सामने आ रही है। UAE के शहर अबु धाबी के नियम के अनुसार इन दोनों टीमों को आईपीएल के बायो-सिक्योर दायरे में आने से पहले सात दिन का अतिरिक्त क्वारंटाइन पीरियड और पूरा करना होगा।

अबु धाबी में दोनी टीमों के लिए क्वारंटाइन पीरियड 14 दिन का कर दिया गया है, ऐसे में मुंबई इंडियंस और केकेआर की टीम को कुछ और दिन होटल रूम में बंद होकर गुजारने पड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस के एक ऑफिशियल ने बताया कि हमने बीसीसीआई से इस मसले को देखने के लिए कहा है। हमें बताया गया था कि क्वारंटाइन पीरियड 7 दिन का होगा, लेकिन हमें अब पता चल रहा है कि यहां लोकल नियम के मुताबिक यह 7 दिन और बढ़ कर 14 दिन का होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1