Noida Traffic Police Advisory

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें रास्ते कहा रहेंगे बंद कहाँ रहेंगे खुले

Noida Traffic Police Advisory: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की तैयारियां चल रही है। ऐसे में गणतंत्र दिवस (Republic Day) फुल ड्रेस परेड रिहर्सल (Full Dress Rehearsal Parade) और गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए कई मार्गों को बंद कर दिया जाएगा, जिसे लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने एडवायजरी (Taffic Advisory) जारी की है। अगर आप अगले कुछ दिनों में दिल्ली (Delhi) की ओर जा रहे हैं तो उससे पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के बारे में जरूर जान लें, नहीं तो आपको मुश्किल हो सकती है।
नोएडा पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड के अवसर पर दिनांक 22.01.2023 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 23.01.2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक तथा दिनांक 25.01.2023 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 26.01.2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर कही और जाने वाले मालवाहक (भारी,मध्यम व हल्के) वाहनों का दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहनों के लिए रूट में परिवर्तन किया है। ये वाहन इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  2. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  3. कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1