लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर (ग्रेड – II) की निकली वैकेंसी

लोकसभा सचिवालय में पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (ग्रेड– II) के 21 पदों पर आवेदन जारी कर दिया गया है। ये रिक्तियां हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के लिए सीधी भर्ती के आधार पर की जायेगीं। भारतीय नागरिक जो लोक सभा सचिवालय में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वे अपना आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक कर सकते है।
कुल संख्या- 21 पद
पदों का विवरण
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (हिंदी)-09
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर (अंग्रेजी)-12
योग्यता :
अनिवार्य योग्यता: आवेदक को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही हिंदी/इंग्लिश शॉर्टहैंड लेखन में 160 शब्द प्रति मिनट की गति हो। कंप्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
आयु : 28 जनवरी 2020 को अनारक्षित वर्ग के आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। साथ में 5,400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन शार्ट हैण्ड परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। शार्टहैंड टेस्ट 100 अंकों का होगा। इसके तहत 10 मिनट डिक्टेशन के लिए मिलेंगे। हिन्दी ट्रांसक्रिप्शन के लिए 1 घंटा 55 मिनट का समय दिया जाएगा। शॉर्टहैंड टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
ऑफिसियल वेबसाइट @www.loksabha.nic.in को लॉग इन करें।

दसवीं की मार्कशीट (जन्मतिथि के प्रमाण के लिए)
समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
फोटो पहचानपत्र
आवेदन भेजने का पता
सेवा में,
द रिक्रूटमेंट ब्रांच, लोकसभा सेक्रेटेरिएट,
रूम नंबर-521, पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी,
नई दिल्ली-110001

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1