अररिया में अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अररिया- अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें बीमारी रूपी नशा के खात्मा की दिशा में पहल करने की बात कही गयी। इसकी अध्यक्षता एसडीओ योगेश कुमार सागर ने की। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि नशा एक सामाजिक बीमारी है जिसे दूर करने की जरूरत है।

नशे की वजह से युवा प्रभावित न हो यह बहुत जरूरी है क्योंकि हमारा विकास युवाओं के अच्छे पथ पर अग्रसर होने से होगा। इससे एचआईवी का भी खतरा रहता है। शराब पर प्रतिबंध है।

इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, डीसीएलआर यूनुस अंसारी, फिल्मकार राजेश राज, अभय शंकर सिंह, शिव शंकर कुमार, राघव यादव, राम कुमार मंडल, मुन्ना कुमार, सुबोध यादव, मांझी मुर्मू, संजय कुमार, अधिववक्ताओं में दीपक भारती, विश्वजीत प्रसाद, भास्कर देव, अमरेंद्र मंडल, फूलचंद यादव, संजय साह, विभूति कांत झा, पद्मानंद मिश्र, मो. मुबाशिर, सुबोध सुधांशु, ललन प्रसाद सिंह, विकास कुमार दास, दयानंद मंडल, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर नशा मुक्ति को ले शपथ लिया गया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1