Rahul Gandhi Slams Election Commission

EC पर राहुल गांधी का सबसे बड़ा अटैक-‘लोकसभा चुनाव में हुई थी धांधली, चुनाव आयोग मर चुका है’

Rahul Gandhi Slams Election Commission: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए देश की चुनावी सिस्टम पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘भारत की चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है.’ राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी धांधली हुई, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बेहद मामूली बहुमत दिलाया गया.

कांग्रेस पेश करेगी धांधली के सबूत
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में वह सबूत पेश करेगी जिससे यह साबित हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव को कैसे और किस तरह से प्रभावित किया गया. उन्होंने कहा, ‘हम आपको आने वाले कुछ दिनों में दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली की जा सकती है और की भी गई.’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत ही कम बहुमत से सत्ता में आई है.

अगर धांधली नहीं होती, तो पीएम नहीं बनते: राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सच यह है कि अगर 15 सीटों पर धांधली न होती, तो आज नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते.’ उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को निष्प्रभावी बताते हुए कहा कि ‘भारत में चुनाव प्रणाली अब खत्म हो चुकी है.’

कृषि कानूनों के समय अरुण जेटली ने दी थी धमकी
राहुल गांधी ने इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब वे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, तब अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था, अरुण जेटली जी मुझे धमकाने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम सरकार का विरोध और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखोगे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.’ इस पर राहुल गांधी ने जवाब में कहा, ‘शायद आपको नहीं पता कि आप किससे बात कर रहे हैं.’

राहुल का दावा कांग्रेस के पास है सबूत
राहुल गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक “एटम बम” जैसा सबूत हासिल किया है, जिससे यह साबित होता है कि वोटर लिस्ट बड़े पैमाने पर गड़बड़ की गई है. उन्होंने कहा, ‘हमने गहराई से जांच की क्योंकि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था. जो हमें मिला, वह एक एटम बम है. जब यह फटेगा, तब आपको भारत में चुनाव आयोग नजर नहीं आएगा.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1