राजधानी पटना में सोमवार (01 सितंबर, 2025) को वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर विपक्ष के नेताओं ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया. कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में एक नया नारा चला है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जो लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है…” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, “चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़.”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था… तकरीबन एक करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं… हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए… क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की… बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी.”
तेजस्वी यादव बोले- ऐतिहासिक रही यात्रा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये पूरी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही है. पूरा पटना भर चुका है… आम आवाम जाग चुकी है जो अब इन बेइमानों को गद्दी से और सत्ता से हटाएगी. जो लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.”
उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…ये डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं रहेगी और जो नई सरकार आएगी वह गरीबों की सरकार होगी, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी.” पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे… “