National Herald Case

राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ के CM समेत कई नेता हिरासत में

National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandgi) नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए दोबारा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandgi) से ईडी (ED) की पूछताछ जारी है। हालांकि, राहुल की पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandgi) से ईडी (ED) अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandgi) से ईडी ने दो चरणों में पूछताछ की थी। लंच से पहले करीब 3 घंटे तक राहुल से पूछताछ हुई थी। इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandgi) अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सर गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। वहां से आने के बाद राहुल फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक पहली बार ईडी (ED) की पूछताछ का सामना करने वाले राहुल गांधी ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली थी।


महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन
महाराष्ट्र में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी (Rahul Gandgi) से ED की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इस केस में 2015 में इन्होंने खुद क्लीन चिट दी थी, अब वापस क्या हो गया। गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

ये लड़ाई गांव-गांव तक पहुंचेगी- हरीश रावत
नेशनल हेराल्ड मामले में आज राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बयान दिया। उन्होंने कहा सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी, सत्यमेव जयते!

अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए, लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

रणदीप सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में लिए गए
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अन्य नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध करने पर हिरासत में लिया गया है।

ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय से ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक गाइडलाइन
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली के गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि गोल मेथी, तुगलक रोड, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड और मान सिंह रोड से सुबह 7 से 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1