कड़ाके की ठंड लोगों पर कहर ढा रही है। बच्चे, बुजर्ग शीतलहरी के डर से घरों में कैद होकर रह गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव के सहारे सुबह और शाम गुजार रहे। वहीं पूर्वांचल के जिलों में ठंड से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को ठंड से बलिया में तीन बुजुर्गों समेत चार तथा भदोही में दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। लगातार ठंड बढ़ता ही जा रहा है।
धूप निकलने के बाद भी सर्दी के तेवर में नरमी नहीं आई। धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कुछ सुधार हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबकि शुक्रवार को अधिकतम 17 और न्यूनतम 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलने से आम जन राहत पा रहे। बरसात के बाद ठंड ऐसी बढ़ी कि लोग मजबूरी में घरों में बाहर निकल रहे। धूप जरूर निकल रही लेकिन वह भी राहत नहीं पहुंचा रही। हवा में गलन होने से लोग दिन में भी ठिठुर रहे हैं।
