Punjab Election 2022

Punjab Chunav 2022: दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

Punjab Chunav 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) के लिए कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी की इस तीसरी लिस्ट में सबसे बड़ा नाम वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) का है। नई लिस्ट में कांग्रेस ने अब चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi Election Seats) को भदौर (आरक्षित) विधानसभा सीट से भी चुनावी मैदान में उतार दिया है। इससे पहले भी पार्टी चमकौर साहिब सीट से चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब यह साफ हो चुका है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में सीएम चन्नी चमकौर साहिब और भदौर दो विधानसभा क्षेत्रों में अपनी किस्मत अजमाएंगे।

नई लिस्ट में अगर सीएम (CM) के अलावा दूसरे उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें अटारी (आरक्षित) विधानसभा सीट से तरसेम सिंह सियालका, खेमकरन विधानसभा सीट से सुखपाल सिंह भुल्लर, नवां शहर से सतबीर सिंह सैनी, लुधियाना विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से मोहन सिंह फलियांवाला, बरनाला से मनीष बंसल को जबकि पटियाला विधानसभा क्षेत्र से विष्णु शर्मा को टिकट दिया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट 15 जनवरी को जारी की थी। इसमें पार्टी ने कुल 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में भी चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) का नाम शामिल था और वह चमकौर साहिब से उम्मीदवार थे।

अमरिंदर सिंह के खिलाफ विष्णु शर्मा मैदान में
कांग्रेस ने नई लिस्ट में पटियाला से विष्णु शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों के बाद विष्णु शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी में वापसी की थी। अब कांग्रेस ने पटियाला से विष्णु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है जहां उनकी सीधी टक्कर पंजाब लोक कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह से होगी। वहीं दूसरी तरह इस सीट से आप उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1