महाराष्ट्र में सभी सरकारी, धार्मिक और राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों सहित सभी सार्वजनिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। CM उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसकी घोषणा की है। CM उद्धव ठाकरे ने ने राज्य में कोरोना वायरस की बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में एक दिन में 6971 केस सामने आए हैं जबकि मुंबई में 850 लोग संक्रमित मिले हैं। उद्धव ठाकरे ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाते हुए कहा कि “पार्टी का प्रसार करते हैं और कोरोना का नहीं।”
CM ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की सभी बैठकें ऑनलाइन होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अगले 8 दिन बेहद जरूरी हैं। महाराष्ट्र के CM ने कहा कि COVID-19 महाराष्ट्र में दोबारा अपना सिर उठा रहा है, 8 से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है।
ठाकरे ने कहा कि “हम किसी भी सिंगल मशीनरी पर ज्यादा भार नहीं डाल सकते हैं। हमें जिम्मेदारी लेनी होगी। हम एक नए कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं- ‘I am Responsible’ मैंने नीति आयोग की बैठक में काम के समय को लेकर सुझाव दिया। अलग-अलग काम का समय, वर्क फ्रॉम होम, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग हमारे नए अभियान का हिस्सा होंगे।” ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें।
महाराष्ट्र के CM ने कहा कि अब सवाल उठता है कि फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं। आज भी लगभग 7,000 मामले सामने आए हैं। अमरावती में करीब एक हजार मामले दर्ज किए गए हैं। पुणे और मुंबई में मामले दोगुने हो रहे हैं।