दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज से लेकर पटना तक, स्टेशनों पर भारी भीड़, गुस्साए यात्रियों ने तोड़े ट्रेन के शीशे

प्रयागराज जंक्शन, पटना स्टेशन, पंडित दिन दयाल रेलवे स्टेशन सहित बिहार-यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी है. पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने से गुस्साए यात्रियों ने बोगी के शीशे तोड़ दिए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं. इस हादसे के बाद देश के अलग- अलग रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

प्रयागराज जंक्शन पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. भीड़ पर काबू पाना पुलिस और जीआरपी के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं, पटना रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का हुजूम उमड़ा है. ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने पर गुस्साए यात्रियों ने बोगी के शीशे तोड़ दिए. पंडित दिन दयाल स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ उमड़ी है.

प्रयागराज जंक्शन पर प्रशासन के अनुमान से भी अधिक रेल यात्री जंक्शन के बाहर जमा हो गए हैं, जिनका दबाव कम करने के लिए पुलिस ने रस्सियों का घेरा बना दिया है. इसी घेरे के दायरे में रहकर भीड़ रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाला है.

प्रयागराज जंक्शन परिसर में सीधे एंट्री नहीं

आज भी प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालुओं को अब प्रयागराज जंक्शन परिसर में सीधे एंट्री नहीं दी जा रही है. रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. भीड़ को पहले रेलवे स्टेशन के पास खुसरो बाग परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया की तरफ मोड़ दिया जा रहा है.

प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ी भीड़

रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म में हालात सामान्य होने पर ही श्रद्धालुओं को यहां से छोड़कर स्टेशन पर जाने की अनुमति दी जा रही है. रविवार कि छुट्टी होने की वजह से आज भी महा कुम्भ क्षेत्र में भीड़ का रेला है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक 65 लाख लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. प्रयागराज शहर के आठ रेलवे स्टेशनों से 120 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा 188 रूटीन ट्रेन भी चल रही हैं.

पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन की बोगी के शीशे तोड़े

पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. यात्री स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में चढ़ने को बेताब थे. भीड़ को कंट्रोल करने में रेल पुलिस के पसीने छूट गए. इसी बीच, गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की बोगी के शीशे तोड़ दिए. वहीं, पुलिस यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील करती हुई दिखाई दी. कुछ ऐसा ही नजारा पंडित दिन दयाल स्टेशन पर देखने को मिला.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हैं. रेलवे इस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 तक आने-जाने के दौरान भगदड़ मची. इस हादसे में जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा बिहार और दिल्ली के हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1