Prashant Kishore

अब नीतीश का सर्वनाश तय- पीके

चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) का नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर हमला लगातार जारी है। बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish kumar) का सर्वनाश होना तय है। पीके शुक्रवार को शिवहर में अपनी पद यात्रा शुरू कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) जैसा संवेदनहीन इंसान मैंने नहीं देखा। मुझे अफसोस है कि वर्ष 2014 – 15 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की मैंने मदद की।

उन्होंने कहा कि इस अहंकारी इंसान का सर्वनाश होना तय है. कोरोना महामारी के दौरान जब बिहार के लाखों लोग भूख से बिलबिला रहे थे और पैदल अपने घर लौट रहे थे, उस वक्त भी नीतीश कुमार (Nitish kumar) अपने घर से नहीं निकले। इतना ही नहीं छपरा में शराब से हो रही मौत पर भी नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने अपनी संवेदना तक नहीं जताई। पीके इतने पर ही नहीं रूके । प्रशांत किशोर ने जेडीयू और राजद के विलय के सवाल पर बोला कि मुख्यमंत्री राजद के साथ कभी कंफोटेंबल नही रह सकते। परिस्थिति ऐसी बन गई है कि उनको राजद के साथ रहना पड़ रहा है।

पीके ने कहा कि कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की यह मजबूरी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जगह-जगह शराब की होम डिलिवरी हो रही है और बिहार जैसे गरीब राज्य का पूरे साल में शराब बंदी की वजह से तकरीबन 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। बिहार में शराब बंदी पूरी तरीके से फेल है। शराब बंदी से जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई आम आदमी और किसानों से वसूला जा रहा है। डीजल पर 9 तो वहीं पेट्रोल पर 13 रुपए लीटर टैक्स की वसूली की जा रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1