PM Modi Rally In Battle Ground Bengal

बंगाल का दंगल: पीएम मोदी की मेगा रैली, 18 से ‘मिशन बंगाल’ पार्ट-2

बंगाल विधानसभा चुनाव में BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं, BJP के सबसे बड़े स्टारक प्रचार Pm Narendra Modi की रैलियों की डेट भी आ गई है। Pm Narendra Modi बंगाल में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। अगर BJP की बात करें तो पार्टी ने बैटल ग्राउंड बंगाल में चुनाव की पॉलिटिकल फाइट जीतने के लिए PM मोदी के चेहरे और भाषण पर भरोसा जताया है। उनकी ताबड़तोड़ रैलियां होगी।


बीजेपी पश्चिम बंगाल में TMC को हराने और सत्ता की बागडोर थामने की पुरजोर कोशिश में है। पार्टी सूत्रों की मानें तो Pm Narendra Modi बंगाल में 20 मेगा रैलियों में शामिल होने वाले हैं। इसमें से Pm Narendra Modi की सात मेगा रैलियों की डेट फाइनल हो चुकी है। इसमें कांथी में ‘सुपर शो’ होने वाला है।


बंगाल में पीएम मोदी की सात मेगा रैलियों की डेट

18 मार्च: पुरुलिया

20 मार्च: खड़गपुर

21 मार्च: बांकुड़ा

24 मार्च: कांथी

1 अप्रैल: मथुरापुर और उलबेड़िया

3 अप्रैल: आरामबाग


पहली 4 रैलियों से 6 जिलों की 60 सीटों पर नजर
Pm Narendra Modi सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली के साथ ही ‘मिशन बंगाल’ का आगाज कर चुके हैं। 18 मार्च से Pm Narendra Modi के ‘मिशन बंगाल’ के पार्ट-2 की शुरुआत होगी। इसमें 24 मार्च की रैली बेहद खास बताई जा रही है। इस रैली से Pm Narendra Modi बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम को भी कवर करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो 24 मार्च की रैली बंगाल चुनाव में ‘सुपर शो’ होने वाला है।


Pm Narendra Modi की पहली 4 रैलियों के जरिए BJP पश्चिम बंगाल के 6 जिलों की 60 विधानसभा सीटों को कवर करने वाली है। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को 30 सीटों पर फर्स्ट राउंड की वोटिंग होनी है। एक अप्रैल को सेकेंड राउंड में 30 सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौरान Pm Narendra Modi बंगाल की धरती पर रैलियों का डबल धमाका करेंगे। BJP के स्टार प्रचारक Pm Narendra Modi की एक अप्रैल को मथुरापुर और उलबेड़िया में रैली है। जबकि, 3 अप्रैल को आरामबाग में भी Pm Narendra Modi की मेगा रैली होगी। पार्टी का कहना है Pm Narendra Modi की रैलियों की अगली डेट जल्द सामने आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1