omnicorn veriant intensified

‘ओमिक्रॉन’ संकट पर पीएम मोदी भी सतर्क, बैठक में दिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर निगरानी के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान (Vaccination in India) और देश में कोरोना की स्थिति को लेकर अहम बैठक बुलाई थी. इस दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को वेरिएंट ऑफ कंसर्न ‘ओमिक्रॉन’ के बारे में जानकारी दी. पीएम ने इस मामले पर सक्रिय रहने के लिए कहा है. यह मीटिंग करीब 2 घंटों तक चली. शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल शामिल रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने धीमी टीकाकरण रफ्तार वाले जिलों के अधिकारियों के साथ चर्चा की थी.

प्रधानमंत्री ने राज्य और जिला स्तर पर सावधानियां सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ बारीकी से काम करने के लिए कहा है. साथ ही पीएम ने ज्यादा मामले वाले स्थानों पर निगरानी और नियंत्रण जैसे उपायों की बात कही है. पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर ध्यान देने की बात पर जोर दिया. कार्यालय के अनुसार, पीएम ने यात्रियों की जांच करने के और ‘ज्यादा जोखिम’ वाले देशों पर विशेष ध्यान देने की बात पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों की दोबारा समीक्षा करने के लिए कहा है.

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. भारत ने कुछ देशों के यात्रियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त उपाय करने का फैसला किया है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर बोत्सवाना दक्षिण अफ्रीका और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों की सख्त जांच करने के लिए कहा था.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को भी उन देशों की सूची में डाल दिया है, जहां से भारत आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा. इसमें दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच शामिल है. हालांकि, एक दिन पहले ही सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारत में अब तक नए वेरिएंट का एक भी मरीज नहीं मिला है.

दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशिस, न्यूजीलैंड, जिम्बाबवे, सिंगापुर, इजरायल, हॉन्गकॉन्ग और ब्रिटेन समेत यूरोप के कुछ देशों के यात्रियों को भारत आने पर अतिरिक्त सावधानियां रखनी होंगी. जानकारों का कहना है कि नए वेरिएंट में काफी ज्यादा म्यूटेशन हैं. वहीं, वीजा से जुड़ी पाबंदियों में ढील और अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू करने के चलते देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है.

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8 हजार 318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 465 लोगों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 1 लाख 7 हजार 19 मरीजों का इलाज जारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1