Jairam Ramesh

PM मोदी कल जाएगे मणिपुर, दो साल पहले राज्य में भड़की थी कुकी-मैतेई समुदाय के बीच जातीय हिंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री सचिव पूनीत कुमार गोयल ने इम्फाल में बताया कि यह दौरा राज्य में शांति, सामान्यता और विकास की राह खोलेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उन्हें मणिपुर में नहीं जाने पर विपक्ष की लगातार आलोचना हो रही है. कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो साल पहले मणिपुर में हिंसा भड़की थी. इस हिंसक झगड़े में 260 से ज्यादा से लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.

पीएम मोदी मणिपुर और मिजोरम का दौरा करेंगे. मिजोरम में वह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मणिपुर के चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड (जहां कुकी समुदाय अधिक है) से वे 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. वहीं, मैतेई बहुल इम्फाल में प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मणिपुर सरकार ने चुराचंदपुर पीस ग्राउंड और कांगला फोर्ट इम्फाल में बड़े बिलबोर्ड लगवाए हैं. जनता के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वे चाबियां, पेन, पानी की बोतलें, बैग, रुमाल, छाता, लाइटर, माचिस जैसी चीजें ना लाएं.

इसके अलावा, बच्चों (12 साल से कम उम्र के) और बीमार व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर नहीं लाने की भी सलाह दी गई है. चुराचंदपुर जिले में एयर गन पर पहले ही रोक लगाई गई थी. इम्फाल और चुराचंदपुर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1