PM Narendra Modi Varanasi PM Narendra Modi Varanasi

PM Modi Varanasi Visit : काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं…

PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह उनका काशी का 51वां दौरा होगा. वहीं इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
बेटियों के सिंदूर का लिया बदला….ये महादेव के आशिर्वाद से हुआ संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई… मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था. तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें… मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है.

बोले-बेटियों के सिंदूर का बदला लिया
वाराणसी के बनौली में नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. वह मैंने अपने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का संकल्प जो लिया वह पूरा हुआ है. यह काशी विश्वनाथ की कृपा से ही संभव हुआ है.

दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बनौली में अब दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, चश्मा समेत विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी है. उन्होंने 20 हजार करोड़ से अधिक की यह राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री ने बलौनी के जनसभा स्थल पर रिमोर्ट से 2183 करोड़ के योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोकार्पण के बाद काशी के विकास पर आधारित शार्ट फ़िल्म पीएम देख रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1