26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, ‘साहिबजादों का बलिदान सबको याद रखना चाहिए. साहिबजादे मुगलों के आगे नहीं झुके थे.’
भारत का गौरवशाली अतीत रहा
PM मोदी ने कहा कि आज देश वीर बाल दिवस मना रहा है. आज हम उन वीर साहबजादों को याद कर रहे हैं, जो हमारे भारत का गौरव हैं. साहिबजादों का बलिदान एक प्रेरणा है. भारत का एक गौरवशाली अतीत रहा है, जिस देश के पास ऐसा अतीत हो वो क्या कुछ नहीं कर सकता है. साहिबजादों का बलिदान सबको याद रखना चाहिए.
क्रूर मुगलों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे साहिबजादे
PM मोदी ने कहा, ‘वे वीर साहबजादे, जिन्होंने उम्र और अवस्था की सारी सीमाओं को तोड़ दिया. जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान की तरह खड़े हुए कि मजहबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिला दिया. वह लड़ाई भारत के मूल विचारों और मजहबी कट्टरता के बीच थी. उस लड़ाई के एक और दशम गुरु, गोविंदसिंह जी थे, तो दूसरी और क्रूर औरंगजेब की हुकूमत थी. हमारे साहिबजादे उस समय उम्र में छोटे ही थे लेकिन औरंगजेब को उसकी क्रूरता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.’

