PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समाचार एजेंसी PTI को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. ये इंटरव्यू ऐसे समय में आया है, जब आगामी 9-10 सितम्बर को नई दिल्ली में जी-20 देशों की बैठक होने जा रही है. इसके अलावा केंद्र ने 18-22 सितम्बर के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीटीआई (PTI) को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, भारत की जी20 अध्यक्षता से कई सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं, इनमें से कुछ “मेरे दिल के बहुत करीब” हैं.
पीएम मोदी बोले- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण अब मानव केंद्रित में बदल रहा है. भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, सबका साथ, सबका विकास भी विश्व कल्याण के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने साक्षात्कार के दौरान कहा, भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा.
‘भारतीयों के पास शानदार मौका’
उन्होंने कहा, जी20 में, हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया केवल विचारों के रूप में नहीं, बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देखती है. आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का शानदार मौका है जिसे अगले हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा.
एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा.
पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को किया खारिज
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी20 की बैठकें कराए जाने को लेकर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को खारिज किया और कहा कि देश के हर हिस्से में बैठक करना स्वाभाविक है.