औद्योगिक नगरी बल्‍लभगढ़ में पीएम ने की अपनी पहली रैली

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manoharlal Khattar) को फिर से जीत दिलाने के लिए सोमवार को अपनी पहली रैली की। इसी के साथ पीएम मोदी ने सोमवार से हरियाणा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ किया है। हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का बल्‍लभगढ़ भाजपा की रैली का गवाह बनने के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। पुलिस के जवान से लेकर स्‍पेशल दस्‍ते ने पूरे इलाके को कवर कर लिया है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसलिए एसपीजी इलाके पर पैनी निगाह रखे हुए है। बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ उपमंडल के सेक्टर 61 में यह विजय संकल्प रैली आयोजित हुई है।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से हो रहा हरियाणा का विकास कनेक्टिविटी में दिख रहा है। यातायात के लिए एक से बढ़कर एक कनेक्टिविटी की योजना तैयार हो रही हैं। नई रेलवे लाइन, कजीपी, केएमपी हो या मझावली पुल का निर्माण। इस क्षेत्र की हर जरूरत को देखते हुए हजारों करोड़ की योजनाओं को पूरा किया जा रहा है। कनेक्टिविटी का फायदा लोगों और उद्योगों को मिल रहा है। चल रही योजनाएं पूरी होने से हरियाणा की अर्थव्यवस्था बदलेगी। पलवल हो, बल्लभगढ़ हो, फरीदाबाद हो, यातायात और कनेक्टिविटी की एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाएं यहां तैयार हो रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब होता था- रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उन्होंने यहां के कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है। लेकिन ये स्थिति अब बदल चुकी है। पहले जो खर्ची और पर्ची घर-घर की कथा थी। इससे परेशान हरियाणा का हर घर था। वह हरियाणा की बदनामी का कारण था। मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं कि इतनी बड़ी बीमारी को ठीक कर दिया है। अब सरकारी नौकरी में युवाओं को भर्ती के लिए किसी के आगे पीछे चक्कर लगाने की जरूरत नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1