Nitish meets PM Modi on caste census

जातिगत जनगणना पर गरमाई सियासत-PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश, तेजस्‍वी भी रहेंगे साथ

Bihar Politics: जाति आधारित जनगणना को लेकर CM Nitish Kumar का स्‍टैंड राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्‍य दल BJP से अलग है। CM Nitish Kumar जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं तो बीजेपी इसके खिलाफ है। इस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने PM Narendra Modi को बीजे चार अगस्‍त को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए वक्‍त मांगा था। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के लिए 23 अगस्‍त का समय दिया है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री से मुख्‍यमंत्री की इस मुलाकात में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी रहेंगे। इस मामले में अब बिहार में सियासत गरमा गई है।

जाति आधारित जनगणना के सवाल पर CM Nitish Kumar के नेतृत्व में सोमवार यानी 23 अगस्‍त को बिहार से एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने जाति आधारित जनगणना पर मिलने का समय दे दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में विमर्श का समय मांगा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार की रात इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विपक्ष के अन्य नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। भाजपा से भी बात हो गयी है। उनके लोग भी साथ चलेंगे।

मुख्यमंत्री का पत्र चार अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय को मिल गया था। इसके बाद 13 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह सूचना भेजी थी कि मुख्यमंत्री का पत्र उन्हें मिल गया है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में आए एक प्रश्न के जवाब में यह कहा था कि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना कराए जाने की कोई मंशा नहीं रखती है। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तेजस्वी यादव ने CM Nitish Kumar के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की बात कही थी। पिछले माह विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा था कि जाति आधारित जनगणना के सवाल पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिले और यह जाति आधारित जनगणना कराए जाने को ले ज्ञापन उन्हें सौंपा जाए।

विपक्ष के प्रस्ताव पर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कक्ष में तेजस्वी सहित कांग्रेस और वाम दल के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बात की थी। इस मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी थी कि CM इस प्रकरण पर PM को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगेंगे। उनके साथ विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र भी किया कि उनके साथ प्रधानमंत्री से मिलने किस-किस दल के नेता आएंगे। इस संबंध में एक बार उन्होंने यह कहा था कि बीजेपी को भी इस बारे में सूचना भेजी गयी है।

मुख्‍यमंत्री के साथ तेजस्वी यादव, कांग्रेस व वाम दल के प्रतिनिधियों के साथ NDA के घटक दल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रतिनिधि के रूप में जीतन राम मांझी और विकासशील इनसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जाएंगे।

जाति आधारित जनगणना बिहार में बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है। मुख्‍यमंत्री Nitish Kumar द्वारा PM से मुलाकात के समय की जानकारी देने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने इसका स्‍वागत किया है। JDU के प्रवक्‍ता अभिषेक झा, कांग्रेस के असित नाथ तिवारी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने भी इसका स्‍वागत किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1