Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं. देश में उनके जन्मदिन पर तरह-तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. वहीं दुनियाभर के नेताओं की ओर से भी बधाइयों का सिलसिला जारी है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग देशों के लीडर्स की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
वैसे तो भारत-अमेरिका के बीच तनाव का माहौल है, लेकिन पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भी बधाई आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी को बधाई दी. कहा कि मोदी शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने मोदी को दोस्त कहा और भारत-अमेरिका संबंधों की सराहना की.
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने वीडियो संदेश के जरिये उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपने भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और हमने साथ मिलकर बहुत कुछ किया है. उन्होंने भारत-इजरायल मित्रता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की इच्छा जताई.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने X पर पोस्ट करके पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ मजबूत दोस्ती पर गर्व करता है और भारतीय समुदाय का योगदान सराहनीय है.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने वीडियो संदेश में गर्मजोशी से बधाई दी. मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को मजबूत बनाने की इच्छा जताई.
इन्होंने ने भी दिए शुभकामना संदेश
भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग टोबगे ने X पर लिखा- भूटान के सैनिकों और लोगों की ओर से आपको 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ ने X पर पोस्ट किया – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दुनिया को बेहतर बनाने के प्रयासों में सफलता की कामना. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पत्र लिखकर पीएम मोदी बधाई दी.