बड़ा खुलासा- आतंकियों की सुखबीर बादल को बम धमाके में उड़ाने की थी साजिश

खलिस्‍तानी आतंकियों की बड़ी साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बरगाड़ी (फरीदकोट) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से खफा आतंकियों ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के मौके पर 2016 में सुखबीर के अमृतसर दौरे के दौरान बम धमाका करने की साजिश रची थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आतंकी डर गए और उनकी साजिश कामयाब नहीं हुई।

तरनतारन धमाके की जांच कर रही NIA द्वारा आठ आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर जेल से हिरासत में लिया गया है। जिनमें से तीन आरोपितों गुरजंट सिंह जंटा, अमृतपाल सिंह बचड़े व हरजीत सिंह पंडोरी गोला को पुलिस रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस मामले में गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि 4 सितंबर को जो बम ब्लास्ट हुआ था उस बम को विक्की पंजवड़ ने तैयार किया था। सूत्रों से पता चला है कि सुखबीर बादल के काफिले पर विक्की पहला बम फेंकता और दूसरा बम मलकीत सिंह उर्फ शेरा पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव कोटला गुजर (मजीठा) द्वारा फेंका जाना था। विक्की पंजवड़ बाद में 2018 में आस्ट्रेलिया भाग गया था।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि गांव पंजवड़ निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पंजवड़ ने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को अमृतसर दौरे के दौरान बम धमाके में उड़ाने की साजिश रची। इसके लिए उसने अमृतसर से विस्फोटक खरीदकर बम तैयार किए थे।उसने गांव बचड़े निवासी गुरजंट सिंह जंटा को बम बनाने की ट्रेनिंग भी दी थी। जंटा ने भी एक बम तैयार किया था। इन्होंने तैयार किए बमों के परीक्षण के लिए एक धमाका ब्यास-रइया सड़क पर भी किया था, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

गुरजंट सिंह जंटा द्वारा बनाया गया बम गांव पंडोरी गोला स्थित खाली प्लाट में दबाया गया था। बम दबाने में जंटा के साथ उसका चचेरा भाई गांव बचड़े निवासी अमृतपाल सिंह भी था। हरजीत सिंह हीरा के घर में बैठक के बाद जंटा अपने साथी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव कदगिल के साथ अपने गांव के युवक हरप्रीत सिंह हैप्पी को भी साथ ले गया था। हीरा के घर से कस्सी (फावड़ा) लेकर जब जमीन खोदी जा रही थी तो कस्सी का वार उक्त बम को लग गया जिसके कारण बम फट गया। इस धमाके में गांव कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और हरप्रीत सिंह हैप्पी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों को दिशानिर्देश देने वाला गुरजंट सिंह जंटा घायल हो गया था।

NIA की टीम ने रविवार को जिला पुलिस हेडक्र्वाटर पहुंचकर कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। सूत्रों की मानें तो जिले से संबंधित पहले सक्रिय रहे आतंकियों से भी इस धमाके को जोड़कर देखा जा रहा है। DSP रैैंक के अधिकारी द्वारा CIA स्टाफ थाना सदर, थाना झब्बाल, थाना सराय अमानत खां, थाना वैरोंवाल में भी पहुंचकर कुछ रिकार्ड के बाबत जानकारी ली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1