आलमगंज थाना क्षेत्र में दो मोहल्लों के दो गुटों के बीच सोमवार की देर रात मूर्ति विसर्जन को लेकर हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में पहले जमकर पथराव हुआ और फिर एक दर्जन राउंड फायरिंग भी हुई। साथ ही अराजकतत्वों ने बीच बचाव करने आई सिटी एएसपी की गाड़ी व आलमगंज थाने की पेट्रोलिंग जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे कि इलाके में रात भर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
मामला की गंभीरता को देखते हुए आधी रात के बाद एडीजी अमित कुमार, आइजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान, सेंट्रल आइजी संजय कुमार सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक समेत तीन सिटी एसपी और कई थानों की पुलिस मौजूद रही। वहीं मंगलवार की सुबह से पुलिस की टीम इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। साथ ही दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास भी जारी रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बबुआगंज से भद्रघाट की तरफ मां लक्ष्मी और काली की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जा रही थीं। वहीं अशोक राजपथ पर गाने बजाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। इस दौरान किसी अज्ञात ने एक पत्थर लगने से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसी अफवाह फैला दी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और
अशोक राजपथ पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे स्थिति काफी बिगड़ गई। भीड़ ने अशोक राजपथ में दो दर्जन से अधिक दुकानों में तोडफ़ोड़ भी की। घटना की सूचना पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन बेकाबू भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव शुरू कर दिया। बता दें कि दोनों गुटों में देर रात तक पथराव होता रहा। स्थिति बिगड़ते देख सिटी एसपी और एक दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेंट्रल रेंज आइजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वरीय अफसर समेत अतिरिक्त जवान को मौके पर भेजा गया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। आरोपितों की पहचान की जा रही है।