Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के विमान में 242 लोग सवार थे।
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद मे गुरुवार को एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर में हुआ। इस हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में दो पायलट, 10 क्रू समेत 242 लोग सवार थे, जो गुरुवार की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कब हुआ हादसा?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय बाद विमान ने सिग्नल खो दिया।
DGCA ने क्या कुछ कहा?
डीजीसीए ने एक बयान जारी कर बताया कि 12 जून को Boeing 787 विमान VT-ANB उड़ान AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे। विमान का संचालन कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर कर रहे थे।
पायलट को 8200 घंटे का उड़ान का अनुभव
विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत सभरवाल एक LTC थे। उनके पास 8200 घंटे उड़ान का अनुभव था। को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान का अनुभव था। LTC का मतलब है लाइन ट्रेनिंग कैप्टन। ये अनुभवी पायलट होते हैं, जो दूसरे पायलटों को ट्रेनिंग देते हैं।
अमित शाह ने गुजरात CM से की बात
विमान हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की और केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

