pandemic in world

केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना (Corona)संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना (Corona) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई। इस अवधि में ठीक होने वालों की तादाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। देश में कोरोना (Corona) संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई।
केरल में सबसे ज्यादा मृत्यूदर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना (Corona)से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना (Corona)जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।


देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

  • केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 42,677 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,144 लोग डिस्चार्ज हुए, राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3,69,073 हैं।
  • कर्नाटक में कोरोना (Corona) संक्रमण के कुल 16,436 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,800 है।
    दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 2,668 मामले आए हैं। इस बीच 13 मौतें भी दर्ज की गई हैं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,630 है।
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1,916 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 2,614 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,146 है।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात में Corona संक्रमण के 7,606 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,195 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 63,564 है।
    रिकार्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 167.87 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 11.07 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1