बीजेपी (BJP) को घेरने को लेकर बन रहे विपक्षी मोर्चे के दलों में भी कुछ मुद्दों पर खींचतान जारी है. बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है, लेकिन कांग्रेस के न्यौते पर ‘आप’ ने फिर से शर्त रख दी है. आमंत्रण के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि पटना की मीटिंग में कांग्रेस ने संसद सत्र के 15 दिन पहले अध्यादेश के विरोध का ऐलान करने की बात कही थी. संसद सत्र 20 जुलाई से है और उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश का विरोध करेगी.
दरअसल, 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अध्यादेश के विरोध का ऐलान न करने पर आम आदमी पार्टी ने इस पर नाराजगी जताई थी. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंच साझा नहीं किया था. आप ने तब कहा था जब तक कांग्रेस अध्यादेश के विरोध का ऐलान नहीं करती तब तक विपक्ष की ऐसी बैठक में शामिल होना मुश्किल है. अब बैंगलोर में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ओर से आमंत्रण भेजा गया है.
कांग्रेस ने कही थी संसद सत्र के पहले घोषणा की बात
अमंत्रण मिलने के बाद आप की ओर से फिर से केंद्र के अध्यादेश पर विरोध दर्ज कराने की शर्त रखी गई है. आम आदमी पार्टी ने इस पर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने पटना की बैठक में सबके सामने कहा था कि संसद सत्र से 15 दिन पहले वे दिल्ली की जनता के पक्ष में अध्यादेश के विरोध का ऐलान करेंगे. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द ही अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से है.
कांग्रेस की घोषणा के बाद ही आप करेगी फैसला
बैठक में शामिल होन और न होने पर आप की ओर से कहा गया है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश का विरोध करेगी. आगे की बातचीत उनकी औपचारिक घोषणा के बाद ही होगी.