बिहार में फिर एक MLA पर नाबालिग से दुष्‍कर्म का आरोप

बिहार के चर्चित पटना सेक्‍स रैकेट में राष्‍ट्रीय जनता दल के एक विधायक पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकती दिख रही है। पीड़ित जो की नाबालिग है, उस नाबालिग लड़की ने कोर्ट में दिए अपने बयान में उनका नाम लिया है। इसके पहले आरजेडी के ही एक तत्‍कालीन विधायक राजबल्‍लभ यादव भी नाबालिग से दुष्कर्म के माली मे फंस चुके हैं। उस मामले में विधायक को सजा हो चुकी है।

18 जुलाई को पटना में संचालित सेक्स रैकेट से भागकर भोजपुर पुलिस के पास पहुंची एक नाबालिग लड़की ने बताया था कि उसे पटना में एक इंजीनियर व एक विधायक के आवास पर भेजा जाता था। आवास नंबर के आधार पर आरोप के घेरे में आए राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक ने सफाई देते हुए आरोपों से इनकार भी किया था, लेकिन गिरफ्तार सेक्‍स रैकेट संचालिका अनिता देवी ने लडकी को विधायक आवास पर भेजे जाने की बात कही थी। इसके बाद करीब एक महीने तक शांत पड़ा यह मामला पीड़िता के कोर्ट में दिए बयान के बाद फिर चर्चा मेें आ गया है।

इस सेक्स रैकेट कांड में पीड़िता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दोबारा कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान में विधायक का नाम लिया। सोमवार की शाम कांड के इन्वेस्टीगेशन अफसर इंस्‍पेक्‍टर चंद्रशेखर गुप्ता ने आवेदन देकर कोर्ट से सीलबंद लिफाफे में बयान की कॉपी प्राप्त की। इसके बाद सीधे SP OFFICE जाकर उन्‍होंने सीलबंद लिफाफे को सौंप दिया।

भोजपुर के SP सुशील कुमार ने बताया कि पहले पीडि़ता ने धारा 161 और 164 के तहत बयान में किसी विधायक विशेष का नाम नहीं लिया था। हालांकि, चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पीडि़ता ने एक विधायक का नाम लिया था। उसकी जांच का आदेश कांड के अनुसंधानकर्ता और डीएसपी को दिया गया था। एसपी ने बताया कि इसके अलावा उन्‍होंने अपनी पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी पीड़िता का दोबारा बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था।

SP ने फिलहाल आरोपित विधायक का नाम बताने से इनकार किया। हालांकि, इस मामले में अभी तक समाने आए तथ्‍यों को मिलाकर देखें तो वे आरजेडी के एक कद्दावर विधायक हैं। खास बात यह है कि उन्‍होंने आरोप लगने के बाद अपनी सफाई भी दी थी कि पटना स्थित अपने विधायक आवास पर वे नहीं जाते, वहां उनके लोग रहते हैं। मामले में अभी तक आरा पुलिस सेक्स रैकेट की संचालिका अनीता, संचालक संजय यादव, दलाल संजीत के साथ आरोप के घेरे में आए इंजीनियर अमरेश को जेल भेज चुकी है। विधायक समेत अन्य रसूखदारों के बारे मेंं छानबीन चल रही है। सीआईडी भी अलग से तफ्तीश कर रही है। अब पुलिस कोर्ट में विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1