मांगों को लेकर भू विस्थापित किसानों का धरना

एनटीपीसी के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर परियोजना प्रभावित भू विस्थापित किसानों व मजदूरों ने हिंद मजदूर • किसान पंचायत के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में एनटीपीसी के पंप हाउस के पास दो दिवसीय धरना शुरू किया.

इस अवसर पर परियोजना प्रभावित क्षेत्र के 11 पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. कर्णवीर सिंह यादव ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा भू विस्थापितों को ठगने का काम किया जा रहा है. इसलिए हमारे द्वारा दो दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है. अगर मांगे नहीं मांगी जाती है, तो आगे का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के यहां हुई बैठक में एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने कहा कि 45 दिन के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि नवादा रणवीर सिंह यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पंडारक पंकज कुमार, बाढ़ प्रमुख उपेंद्र पासवान, पंडारक पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज, परसावां के शंभू सिंह, रैली के श्रवण कुमार सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र के मुखिया तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय एनटीपीसी के जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मौजों में लगभग 1452 भू-विस्थापितों को पुनर्वास राशि प्रदान की जा चुकी है। जबकि नये आवेदकों का सत्यापन कर वितरण करने की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है जिसकी गतिविधियां पीआइसी कार्यालय से अनवरत जारी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1