ओडिशा (Odisha) के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करते हुए कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता।”
सरकार के आंकड़ों पर ममता बनर्जी ने जताई अहसमति
वहीं, भारतीय रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक 288 लोगों की मौत हुई है। वहीं, CM ममता बनर्जी ने सरकार के आंकड़ों पर अहसमति जाहिर की है। CM बनर्जी का मानना है कि इस हादसे में अभी तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे। हमने कल 40 और आज 70 एंबुलेंस भेजीं। हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच गए हैं और वे काम कर रहे हैं। “