एनआरसी से किसी को डरने की जरूरत नही- इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के पटना चैप्टर के द्वारा पटना के ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट आयोजित संगोष्ठी ज्वलंत मदन.एन आर सी क्यों ? , पीओके एवं बाल्टिस्तान की मक्ति, बढती जनसख्या विकास केलिए चुनौती जल व जलवायु संरक्षण तथा बढ़ता प्रदूषण पर मख्य वक्ता के रूप में बोलत हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच मुख्य संरक्षक श्री इन्द्रेश कुमार ने एनआरसी पर बोलते हुए यह कहा कि एन बार सी भारत के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ।यह हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख सबके लिए महत्वपूर्ण है। यह किसी के लिए खतरा नहीं बल्कि सबकी सुरक्षा और विकास का है। इसलिए सभी भारतीयों को अपने भारतीय होने संबंधी जो भी कागजात है वो दरूस्त कर लेना चाहिए ।

जो इसे एंटी मुस्लिम करार दे रहे है वो भारतीय मुस्लिम के विरोधी एवं विदेशी मुस्लिम के हितैषी है।भारत विश्व में सर्वाधिक समूहों की शरणस्थली है तिब्बती,भूटानी,नंपाली,श्रीलंकन,तमिल, म्यांमार के सनातन.ईरान के पारसीए रानी, युगांडा के हिंदुस्तानी, पाकिस्तान के बलूच, सिंधी,कश्मीरी.मुजफफराबादी.इजराइल के यहूदी बांग्लादेश के लाखों लाख पीडित एवं प्रताडित हिन्दू इत्यादि आए वहाँ उनके रोजी रोटी,बेटी,व्यापार रोजगार सब खतरे में था तभी वो आए और जो मुस्लिम आए उनको वहाँ कोई खतरा नही था इसलिए उनको यहाँ घुसपैठिया माना गया ।इसको सबको समझना चाहिए कि वहाँ मुस्लिमों को कोई खतरा नही था वो किसी योजना के तहत आए है।

इसलिए मूल भारतीय कितने है.शरणार्थी कितने है और शेष बचे थे उनको भी ससम्मान जीने का रास्ता रास्ता मिलेगा विश्व के हर देश केअंदर नागरिकता तय है और जो विदेशी हैं उसके लिए कानून है ।

भारत ऐसा देश है जिसके नागरिक सब देश में है और वो कानून मानते है।भारत के पास विश्व के जनसंख्या का 18.5 प्रतिशत है किन्तु जमीन,प्रकाश,पानी,अन्न जलवायु ये विश्व संपदा का मात्र 3.5 प्रतिशत है हम इस असंतुलन को लगातार मेंटेन कर रहे है किन्तु ये असंतुलन बढ रहा है कुछ लोग मुसलमान,ईसाई समझते है कि अगर बच्चे पैदा करोगे तो भगवान उसे सम्भालेगा परन्तु अधिक संतान से गरीबी.बेरोजगारी,अपराध बढ़ता है तो क्या हम अपने परिवार को ऐसी संतान देने के लिए पैदा करेगें इसलिए अगर जनसंख्या बढती है और प्राकृतिक संसाधन कम बने तो आने
वाले समय में भारत अराजकता से भरपूर हो जाएगा तो क्या हम अपने संतानों को ऐसी अराजक भारत देना चाहेंगे और इसलिए जरूरी है कि जनसंख्या के संतुलन को बनाए रखने के लिए कानून हो। बाहे राम हो या रहीम हो सबको आगे आना चाहिए ताकि हम एक स्वच्छ,शिक्षित भारत बनाए और अपने संतान को गिफ्ट करें।

इसके साथ साथ पेड के अभाव में पल और पानी घट रहा है |गंदगी के कारण प्रदूषन बढ रहा है जल की बर्बादी के कारण पानी घट रहा है प्लास्टिक एवं कचरे के कारण स्वस्थ भारत के बजाय रोगी भारत प्रस्तुत कर रहा है ।संकल्प करें कि पेड लगाएगें.जल बचाएंगे कचरा,प्लास्टिक की गंदगी नही करेंगे.धर्म,जाति,भाषा के नाम पर घ्रणा,हिंसा को जन्म नही देंगे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटाने से 70 साल से जो दो भारत दो इंडिया दो नागरिकता दो संविधानों में दो प्रकार के देशों में बटा हुआ था उसको खत्म करके एक भारत एक जन,एक विधान लाया गया इसको सबको स्वागत करना चाहिए। हर कश्मीरी के लिए पूरा भारत खुला है और हर भारतीय के लिए पूरा भारत खुला है। इसलिए हम, कश्मीरियो से यह अपील करते है कि कश्मीर को जन्नती कश्मीर बनाए हजारों हजार मील कश्मीर पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है भारत सरकार ने साफ कहा है कि वो
जम्मू कश्मीर भारत का है पाकिस्तान तो स्वयं बिखर रहा है।सिंघ,बलुचिस्तान.पंजाबी पाकिस्तान,पीओजेके और बाल्टिस्तान सब पाकिस्तान से आजादी चाहते है और इसलिए इस कांफेस में मै सबसे अपील करता हॅ कि एनआरसी के समर्थन में जनसंख्या के नियंत्रण में पाकिस्तान से अपनी खोई जमीन लेने में और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए संकल्प करें।कार्यकम की अध्यक्षता डॉ सी पी ठाकुर कर रहे थे कार्यकम को श्री गोलोक बिहारी राय,विधान पार्षद डॉ संजय पासवान,नितीन नवीन,रामनिवास कुमार ने भी संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1