इंग्लैंड में टीम इंडिया को देखने कोई नहीं आया, विराट कोहली के रिटायरमेंट का साइड-इफेक्ट!

भारतीय टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ियों को इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस टेस्ट सीरीज से पहले जब भारतीय टीम एयरपोर्ट पहुंची तक कोई भी फैन उन्हें सपोर्ट करने नहीं आया. इसका खुलासा जर्नलिस्ट विमल कुमार ने किया.

भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. शुभमन गिल की अगुवाई में युवा टीम इस बार इंग्लैंड में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की इंग्लिश धरती पर अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि जिस दिन से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, उसी दिन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत होने जा रही है. इसलिए दोनों टीमें जीत के साथ अपने इस सीजन का आगाज करना चाहेगी. इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया को एयरपोर्ट पर एक अजीब सा नजारा देखने को मिला. कभी टीम इंडिया के आने पर फैंस की भीड़ लगी रहती थी, वहीं इस बार एयरपोर्ट के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा था.

पहली बार इंग्लैंड में हुआ कुछ ऐसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम जब इंग्लैंड के एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक भी फैन नजर नहीं आया. यह चीज इंग्लैंड में पहली बार देखने को मिली है. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. शायद यही वजह है कि फैंस इस बार इस टेस्ट सीरीज को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं. जबकि भारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की लंबी लाइन लगी होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है.

इंग्लैंड दौरे पर इस बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है. हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यही नहीं इंग्लैंड ने भी पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1