Bihar: लॉ एंड ऑर्डर में फेल हो रही नीतीश सरकार? डिप्टी सीएम की ललकार से उठा बड़ा सवाल

Bihar Law and Order: बीते कुछ महीनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिसको लेकर अब फिर से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष के लोग ही सवाल उठाने लगे हैं. ताजा मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है.

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बीते कुछ महीनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिसको लेकर अब फिर से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष के लोग ही सवाल उठाने लगे हैं. ताजा मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने अजय कुशवाहा हत्याकांड में बिहार पुलिस को साफ-साफ अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर अजय कुशवाहा के हत्यारे को नहीं पकड़ा गया तो फिर ऐसे पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे

सम्राट चौधरी ने भरे मंच से ललकारते हुए कहा कि अगर इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अपराधियों को बचाने वाले ऐसे पुलिस अधिकारियों के शरीर पर वर्दी नहीं होगी. अब ऐसे में जाहिर से बात है डिप्टी सीएम अगर खुद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस को अल्टीमेटम देते हैं तो कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा तो जरूर होगी. दरअसल बिहार में गृह विभाग लंबे अरसे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही है. लॉ एंड ऑर्डर का मामला आमतौर पर गृह विभाग से जुड़ा होता है. ऐसे में सम्राट चौधरी का निशाना कहीं न कहीं पुलिस तंत्र पर भी है.

BJP गृह विभाग की करती रही है मांग

बता दें, बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनते ही बीजेपी गृह विभाग की मांग करती रही है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग शुरू से अपने पास रखे हुए हैं. लेकिन, बिहार में फेल होते लॉ एंड ऑर्डर के बीच नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. विरोधियों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के मंत्री और नेता भी लगातार सवाल उठाने लगे हैं. वहीं केके पाठक के मामले को लेकर बीजेपी के नेता पहले से नाराज हैं और नीतीश कुमार से लगातार उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अलग-अलग जिलों में लॉ एंड ऑर्डर फेल

दरअसल बिहार के छपरा जिले में 20 मई को चुनाव के दौरान के दौरान हिंसा की घटना को हुई जिसको लेकर काफी बवाल मचा है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है वहीं 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. छपरा में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. वहीं मुजफ्फरपुर के मीनापुर सिवाईपट्टी इलाके में बीते 1 मई को ठेकेदार अजय कुशवाहा उर्फ अजय महाकाल की बेखौफ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही मुजफ्फरपुर समेत आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है और लोग लगातार इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पटना में एक दिन में 2-2 जगह फायरिंग

इसके अलावा बीते रविवार को बिहार की राजधानी पटना में भी 2 बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हॉस्पिटल संचालक को गोली मार दी थी. वहीं लंगरटोली इलाके में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1