LAC पर जारी भारत-चीन सीमा पर तनाव को कम करने के लिए एक बार फिर से लद्दाख के चुशूल में आज 11.30 बजे कोर कमांडर स्तर की चौथी बैठक होगी। आपको बता दें बीते महीन 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है। भारत चीन के बीच जारी इस तनाव कम करने के लिए जून से लेकर अबतक लगातार कई दौर के बातचीत हो चुकी है। इससे पहले भारत और चीन के बीच तीसरे दौर की बैठक बीते 30 जून को लद्दाख के चुशूल में ही की गई थी। इससे पहले की दो बैठकें 6 जून और 22 जून को चीनी हिस्से के मोल्डो में हुई थी। इससे पहले लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम करने को लेकर 22 जून को करीब 11 घंटे की मैराथन बैठक हुई थी। हालांकि अब कुछ हद तक स्थिती सामान्य हो चुकी है और चीन की सेना भी करीब 2 किलोमीटर तक गलवान में फिंगर 4 प्वाइंट से पीछे हट गई है। ऐसे में गलनाव घाटी में स्थिती सामान्य होने के बाद दोनो देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की ये पहली बैठक है, जो कई मायनों से काफी अहम मानी जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बार की बातचीत का एजेंडा सभी विवादित क्षेत्रों में चीनी सैनिकों और शस्त्र हटाने को लेकर हो सकता है। इसके साथ ही आज की होने वाली बैठक में चीन के पैंगोंग लेक में और पीछे हटने पर बातचीत हो सकती है। आपको बता दें चीन की सेना फिलहाल पैंगोंग लेक में फिंगर 5 प्वाइंट पर रुके हुए हैं।

