बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। राज्य में रविवार को एक साथ 1266 मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,305 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में आज सबसे अधिक 177 संक्रमित मिले हैं। वहीं, सीवान में 98, भागलपुर में 81, नालंदा में 78, बेगूसराय में 76, मुजफ्फरपुर में 72, नवादा में 76, मुंगेर में 61, पश्चिमी चंपारण में 54, सारण में 47, कटिहार में 46, वैशाली में 36 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 11,953 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने का दर 73़ 31% दर्ज किया गया है। जो अभी भी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। शनिवार को बिहार में COVID-19 से 7 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को भागलपुर के 2 और पटना, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण और दरभंगा जिले के एक-एक मरीज की मौत हुई। जबकि, एक मामला सहरसा से सामने आया है। इससे पहले शनिवार को संक्रमण के 709 नये मामलों में से पटना के 133, भागलपुर के 75, नवादा के 69, जमुई के 39 और गया और मुजफ्फरपुर के 38-38 मामले हैं।

