घड़ी की सुइयां घूम गईं… सिंबल चला गया, पार्टी चली गई; शरद पवार के पास अब क्या है विकल्प?

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब अजित पवार गुट की हो गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना है. इसके साथ-साथ आयोग ने पार्टी और चुनाव चिह्न भी अजित पवार गुट को सौंप दिया है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद शरद पवार के पास क्या विकल्प बचा यह जान लेते हैं.

देश में इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी माना है. चुनाव आयोग ने कहा कि तमाम सबूतों को मद्देनजर रखते हुए अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी माना गया है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि अजित पवार गुट को ही पार्टी का नाम एनसीपी इस्तेमाल करने के अधिकार है और उसी के पास चुनाव चिन्ह भी रहेगा.

6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई

आपको बता दें कि 10 से अधिक सुनवाई के बाद अजीत पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चिह्न मिला. 6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया. चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने का एक बार का विकल्प प्रदान किया है. रियायत का उपयोग 7 फरवरी, 2024 को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है.

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो चुके अजित पवार

आपको बता दें कि अजित पवार पहले ही अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं. महाराष्ट्र सरकार ज्वाइन करने के बाद से ही अजित पवार अपने गुट को असली एनसीपी बता रहे थे. जबकि शरद पवार अपने गुट को ही असली एनसीपी होने का दावा कर रहे थे. दोनों के बीच चुनाव चिह्न को लेकर चल रही खींचतान बाद में चुनाव आयोग पहुंच गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अब अजित पवार को पक्ष में अपना फैसला सुनाया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1