महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन की जीत हुई है । हालांकि अब महाराष्ट्र में कुछ ऐसे नज़ारे देखने को मिल रहे हैं जो आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री ठहरा रहे हैं. वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव अपने नाम करने वाले आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के समर्थन में वर्ली में पोस्टर लगाये जा चुके है ।
महाराष्ट्र चुनाव में सबसे चर्चित युवा चेहरा आदित्य ठाकरे ही रहे हैं. आदित्य ने चुनाव लड़कर ठाकरे परिवार की परंपरा को ही बदल कर रख दिया है. शिवसेना के 53 साल के इतिहास में न ही पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने कभी चुनाव लड़ा था और न ही उनके वारिस उद्धव ठाकरे ।
मगर पारिवारिक राजनीति को सवारने का मौका जब आदित्य के पास आया तो वो अतीत को भुलाकर चुनाव मैदान में उतर गए. आदित्य वर्ली सीट से चुनाव जीत भी गए हैं और अब चर्चा उनके मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर काफी तेज हो चुकी है ।