Malegaon Vote Jihad Funding Scam News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान क्या पैसों के खेल की वजह से भाजपा की हार हुई? यह सवाल इसलिए क्योंकि भाजपा ने वोट जिहाज का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने वोट जिहाद के लिए 100 करोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को महाराष्ट्र में हार का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों की हार हुई. मालेगांव में भी बीजेपी उम्मीदवार हार गया. इसकी वजह वोटिंग बताई जा रही है. इसलिए बीजेपी ने आरोप लगाया कि यहां वोट जिहाद फंडिंग घोटाला हुआ है. भाजपा का आरोप है कि वोट के लिए 100 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराई जाएगी.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद वोट जिहाद का मुद्दा सामने आया. अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने वोट जिहाद के लिए 100 करोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि वोट जिहाद के लिए दुबई में फर्जी कंपनियां बनाई गईं और पैसे मांगे गए. भाजपा की मानें तो अब यह बात सामने आई है कि इस मामले का दायरा 1000 करोड़ से भी ज्यादा का है. अब इस मामले की जांच एटीएस करेगी, गृह मंत्रालय ने इसके आदेश भी दे दिए हैं.
वोट के लिए हॉट मनी घोटाला?
-फंडिंग के लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल-आरोप है कि ये पैसे दुबई से आए थे-सैकड़ों करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए.-घोटाले का दायरा 1000 करोड़ से ज्यादा का है. वोट जिहाद के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाने का आरोप है.

लेकिन मुस्लिम बहुल मालेगांव में बीजेपी के भामरे को सिर्फ 4 हजार 542 वोट मिले और कांग्रेस की बच्चव को 1 लाख 98 हजार 869 वोट मिले. यहां की पांचों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की और बीजेपी उम्मीदवार की हार हुई, आरोप था कि इन वोटों को पाने के लिए दुबई से पैसा आया था. इसके बाद इस घोटाले की गहन जांच शुरू हो गई है. अब ये देखना ज्यादा जरूरी है कि सच सामने आता है या नहीं.


