एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाकर सीजन का अंत किया. मगर सबके जेहन में बस एक ही सवाल है- क्या ये धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था? क्या धोनी अगले साल भी लौटेंगे?
आईपीएल का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब कुछ ही मैच बाकी हैं. मगर इस लीग की सबसे बड़ी पहचान और करोड़ों फैंस की जान एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन खत्म हो गया है. रविवार 25 मई को चेन्नई ने अपना आखिरी मैच खेला और फैंस को कुछ खुशी देते हुए गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत दर्ज की. मगर इस जीत से ज्यादा बेकरारी तो बस ये जानने की है कि क्या एमएस धोनी का अगले सीजन में लौटेंगे? कहीं ये उनका आखिरी मैच तो नहीं था? धोनी ने इन सभी सवालों का जवाब दे दिया है.
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हरा दिया. इस जीत ने चेन्नई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन फैंस को कुछ राहत दिलाई. साथ ही ये उम्मीद भी जगाई कि जिन खिलाड़ियों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें पहले से ही अगले कई सीजन के लिए टीम का भविष्य माना जा रहा है. मगर इन फैंस को धोनी की बैटिंग देखने का मौका नहीं मिल पाया.
संन्यास पर क्या बोले एमएस धोनी?
अगर धोनी की बैटिंग से भी ज्यादा फैंस को किसी बात का इंतजार था, तो ये था संन्यास को लेकर उनका जवाब. मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले ने जब धोनी से अगले सीजन में खेलने को लेकर पूछा तो अपने ही अंदाज में धोनी ने किसी भी तरह का साफ जवाब नहीं दिया और न ही कोई वादा किया. धोनी ने कहा, “मेरे पास फैसला लेने के लिए काफी वक्त है. मैं अपने घर रांची जाउंगा. काफी वक्त से घर नहीं गया हूं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं लौटूंगा, मैं ये भी नहीं कह रहा कि वापस नहीं आउंगा. फैसला लेने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी की जरूरत नहीं है.”
IPL इतिहास में CSK का सबसे खराब प्रदर्शन
धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा. टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार जीत से की थी. वहीं सीजन का अंत गुजरात टाइटंस को रौंदकर किया. ये दोनों ही टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. मगर इन दो जीत के बीच जहां उन दोनों टीमों का प्रदर्शन दमदार रहा, वहीं चेन्नई का प्रदर्शन एकदम फीका रहा. दो मुकाबलों के बीच बाकी 12 मैच में चेन्नई को सिर्फ 2 ही जीत मिली और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसका ही नतीजा रहा कि टीम सिर्फ 8 पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी स्थान पर रही. आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में ये पहला मौका है, जब चेन्नई ने सीजन का अंत आखिरी स्थान पर किया.

