मप्र: भारी बारिश की आशंका, 32 जिलों में अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया…शनिवार शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। अधिकांश नदियां उफान पर हैं। नरसिंहपुर में बरगी के गेट खुलने से नर्मदा और सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। यहां निचली बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। रायसेन जिले में बारना डैम के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल के दामखेड़ा गांव में कलियासोत नदी का पानी भरने से गांव खाली कराया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रविवार को भोपाल, इंदौर और शहडोल संभाग में बारिश हो रही है। उत्तरी ओडिशा पर बना हुआ कम दबाव का सिस्टम आगे बढ़ते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ पर छा गया है, जो रात तक मध्यप्रदेश पर छा सकता है।

भोपाल में भारी बारिश
राजधानी में सुबह के बाद शाम को भी तेज बारिश हुई। भारी बारिश से पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते भदभदा डैम के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोल दिये गए हैं। कलियासोत के गेट खोले जाने की वजह से कोलार के दामखेड़ा बी-सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। भदभदा डैम का पैट भरने वाली कोलांश नदी में 5 फीट पानी चल रहा है, नदी का लेवल और बढ़ने की आशंका है। प्रदेश में नर्मदा, ताप्ती, बेतवा समेत कई छोटी-बडी नदियां उफान पर है, जिससे कई सड़क मार्ग बाधित हो गए।

यहां हो सकती है अति भारी बारिश
विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुस, टीकमगढ़ एवं गुना।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1