बंगाल के टिकियापाड़ा में पुलिस पर भीड़ का हमला, रैफ व काम्बैट फोर्स ने संभाला मोर्चा

ऑपरेशन कोविड जीरो (Operation Covid Zero) के तहत शहर के 4 थानों में संपूर्ण ढंग से लॉकडाउन (Lockdown) के लागू रहते टिकियापाड़ा में सड़क पर अड्डा मार रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस को भारी पड़ा। पुलिस को देखते ही महज कुछ मिनटों पर भीड़ इकठी हो गयी। उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। गुस्साये लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। वहां पर खड़ी पुलिस जीप में तोड़फोड़ किया। स्थिति इस कदर बेकाबू हो गयी कि पुलिस को वहां से जान बचाने के लिए भागना पड़ा। भाग रहे पुलिस वालों का उग्र भीड़ ने पीछा किया और पत्थर भी फेंके। भीड़ का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ। भीड़ टिकियापाड़ा फांड़ी पहुंची और वहां भी हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ किया। इस हमले में कई पुलिस वालों के घायल होने की खबर है। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर भारी संख्या में पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई।

ऑपरेशन कोविड जीरो के तहत शिवपुर, हावड़ा, गोलाबाड़ी और मालीपांचघड़ा थाना के सभी इलाकों को सील किया गया है। दवाइयां भी होम डिलिवरी के तहत घरों में पहुंचाया जा रही है। पुलिस को खबर मिली कि रोज शाम को हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा इलाके के बेलिलियस रोड पर काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मंगलवार शाम को भी ये सभी वहां सड़क किनारे अड्डा मार रहे थे।

इसी बीच हावड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा। यहीं से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई। भीड़ जुटने लगी। इससे पहले पुलिस वाले कुछ समझ पाते, भीड़ ने एक ASI के साथ मारपीट शुरू कर दिया। अपने साथी पर हमला होते देख पुलिस जीप में बैठे बाकी पुलिस वाले भी बाहर निकले। यहीं से स्थिति बिगड़ गयी। भीड़ ने पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद बाकी पुलिस वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को यहां से भागना पड़ा।

भीड़ का तांडव यहीं शांत नहीं हुआ। भीड़ टिकियापाड़ा फांड़ी पहुंची और वहां भी जम कर तांडव मचाते हुए पुलिस की एक गाड़ी को तोड़ दिया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस भारी संख्या में वहां पहुंची। रैफ व काम्बैट फोर्स को भी उतारा गया। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है। बेलिलियस रोड पर लगे सभी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हावड़ा के टिकियापाड़ा में Lockdown के दौरान पुलिस पर हमले को लेकर प्रदेश BJP ने राज्य सरकार पर कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की व्यवस्था ममता सरकार के हाथों से बाहर निकल गयी है। पुलिस पर हमले हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्थिति पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती हो तथा राज्य की स्थिति पूरी तरह से धारा 356 के अनुकूल है। राज्यपाल से लेकर अन्य कई लोग भी इस पर सहमति जता चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1