nuh-violence-bajrang-dal-shobha-yatra-monu-manesar-mewat

एक फेसबुक वीडियो और जल उठा नूंह… 2 होमगार्ड शहीद, तनाव के बाद इंटरनेट बंद, धारा-144 लागू

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकली एक शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बल बुलाया गया है.

नूंह हिंसा में 2 लोगों की मौत, जबकि हरियाणा पुलिस के 5 जवानों सहित कम से कम 15 लोगों के घायल होने खबर है. इस बीच नूंह में बिगड़े हालात का असर दूसरे जिलों में देखने को मिल रहा है. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, पास के गुरुग्राम जिले के सोहना में उग्र भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक ट्रैफिक रोके रखा.

एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
एक अधिकारी ने बताया कि नूंह हिंसा में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से आठ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी. वहीं नीरज नाम के होम गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे. एक वीडियो क्लिप में कम से कम चार कारों को जलते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य कथित वीडियो में पुलिस की दो क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं. क्लिप में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है.

पूर्व सीएम हुड्डा ने की अफवाहों से बचने की अपील
नूंह में हुई हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘सभी लोग भाईचारा और शांति कायम करने में सहयोग करें. आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से बचें.’

नूंह हिंसा में एक व्यक्ति की गई जान, 3 की हालत गंभीर
नूंह मे शोभायात्रा में हुए बवाल में एक व्यक्ति की जान गई है, जबकि 3 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ पवन गोयल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कुल 15 लोग भर्ती हुए थे, जिनमें पांच हरियाणा पुलिस के जवान भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुंचा था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी बताया कि जो मरीज उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

नूंह के कांग्रेस विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी.’

नूंह के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने बुलाई दोनों पक्षों की बैठक
नूंह के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रात में साढ़े आठ बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें हालात को नियंत्रित करने के लिए समाधान निकाला जाएगा.

सरकार ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल भेजे
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल भेजे हैं. गृह मंत्री विज ने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.’ विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की.

दरअसल नूंह जिले के कई लोगों की जान लेने का आरोप मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर है. उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा, जिस पर इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था.

क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्म था. बताया जा रहा है कि कुछ भीड़ ने मोनू मानेसर और उसके साथियों को शोभा यात्रा के दौरान देख लिया. इसके बाद नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ और गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया.

पुलिस ने भी घटना को शांत करने के लिए फायरिंग की. कुल मिलाकर इलाके के हालात तनावपूर्ण हैं और कई जगह छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही नूंह में धारा-144 लगाई गई है.

शहर में हालात के मद्देनजर एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. घटना के बाद रूट को नूंह-होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1