Jitan Ram Manjhi

बिहार में सियासी अटकलें बढ़ीं-मांझी के बाद मंत्री संतोष मांझी शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली

हाल में बिहार के नेताओं का दिल्ली आना-जाना लगा है। राज्य के CM नीतीश कुमार आंख का इलाज कराने गए तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि जदयू ने पहले ही नीतीश की यात्रा को राजनीति से हटकर बताया था। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष Jitan Ram Manjhi दिल्ली में हैं। इस बीच मंगलवार को बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Jitan Ram Manjhi और बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता बिहार विकास के साथ-साथ न्यायपालिका/निजी क्षेत्रों में आरक्षण विषय पर गृह मंत्री Amit Shah की मौजदूगी में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि Jitan Ram Manjhi पहले भी बिहार के CM नीतीश कुमार से सरकारी नौकरी कम होने का हवाला देते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण देने की मांग करते रहे हैं। मांझी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्वीट पर कोट करते हुए कहा था कि प्राइवेट सेक्‍टर और आउटसोर्सिंग में आरक्षण नहीं होने से देश की अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्‍य जातियां सीधे प्रभावित होंगी। इसलिए आग्रह है कि आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करवाइए। ऐसे में कहा जा रहा कि नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी हम दिल्ली में NDA के नेताओं के समक्ष अपनी मांग आरक्षण को लेकर मांग रखेगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा चल रही है। ऐसे में NDA में सहयोगी जदयू ने पहली ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है। जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह कह चुके हैं कि पार्टी केंद्र में शामिल होने के लिए तैयार है। जबभी मंत्रिमंडल का विस्तार हो जदयू को भी शामिल किया जाए। नीतीश के दिल्ली जाने पर भी इस बात की चर्चा चल निकली थी कि वह कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली जा रहे हैं। मगर पार्टी ने इसबात को निराधार बताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1