इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने पर कांग्रेस में ही रार, मनीष तिवारी बोले- सिद्धू मोहरा है…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को बड़ा भाई (Big Brother) कहने पर कांग्रेस नेता और पंजाब के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (punjab congress chief Navjot Singh Sidhu) पर चौतरफा हमला होना शुरू हो गया है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस पार्टी के अंदर से भी उनका विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Congress Leader Manish Tiwari) ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने के लिए पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान भारत के लिए ISI एवं पाकिस्तानी सेना (ISI and Pakistan Army) के उस गठजोड़ का मोहरा हैं, जो पंजाब में हथियार एवं मादक पदार्थ तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के भीतर के ISI-सेना के उस गठजोड़ के मोहरा हैं जो पंजाब में ड्रोन हथियार और मादक पदार्थ भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में एलओसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के इस पार रोजाना आतंकवादी भेजता है.’’tweet manish tiwari

उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके ‘‘बड़े भाई’’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1