Maha Kumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है. जबकि कई घायल हो गए. घायलों को कुंभ क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Maha Kumbh 2025 Live Updates: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर है और कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान था, जिसके लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. तभी संगम तट पर अचानक से भीड़ बढ़ने लगी और भगदड़ मच गई. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि कई की मौत होने की खबर है. हादसे में घायल लोगों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार तड़के 2 बजे के आसपास हुआ.

राहत बचाव जारी
महाकुंभ में भगदड़ के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अमृत स्नान/शाही स्नान के लिए जाने वाले जुलूस को रोक दिया है. खबर है कि कई अखाड़े भी स्नान के लिए नहीं निकले हैं. साथ ही अखाड़ों ने अमृत स्नान को भी स्थगित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हादसे की जानकारी ली है.

श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील
प्रयागराज में भगदड़ के बाद महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे मची. इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. वहीं मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

बेहोश हुए कई श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि भगदड़ के बीच संगम तट पर कई श्रद्धालु बेहोश हो गए. घायलों में महिलाओं के साथ कई बच्चे भी शामिल हैं. घायल और हताहतों को सेंट्रल अस्पताल ले जाने के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस लगाई गई हैं. इसके साथ ही कई घायल श्रद्धालुओं को बाइक से भी अस्पताल पहुंचाने की खबर है. राहत बचाव कार्य में सेना और एनएसजी के जवान भी लगे हुए हैं.


