बिग बॉस में हर दिन ड्रामा देखने को मिलता रहता है। खासकर विशाल-मधुरिमा की जोड़ी लड़ाई-झगड़े और प्यार की दोस्ती से दर्शकों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती नजर आ रही है। हाल ही में दोनों के बीच पल में प्यार दिखा तो पल में घमासान। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि इस बार दो एलीमिनेशन होंगे। जो सभी के लिए काफी शॉकिंग था। इसी के चलते सलमान खान मधुरिमा तुली को एलीमिनेट कर चुके हैं। लेकिन क्या वाकई में मधुरिमा घर से बाहर हो गई हैं। ये अभी पुख्ता नहीं हुआ है।
पहले खबर आई थी कि हिन्दुस्तानी भाऊ घर से बाहर होन वाले हैं। एक खबरी फैन पेज ने यह दावा किया था लेकिन यह गलत साबित होता नजर आ रहा है। लेकिन दूसरे एलीमिनेटेड सदस्य का अभी तक नाम सामने नहीं आया है। सिद्धार्थ शुक्ला पहले से ही सेव हो चुके हैं। मधुरिमा एलीमिनेट हो चुकी हैं। बचे हैं हिन्दुस्तानी भाऊ और शहनाज कौर गिल। इन दोनों में से आज कौन-सा दूसरा सदस्य घर से बाहर होने वाला है आज सलमान खान इस पर से पर्दा उठाते नजर आएंगे।