अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन हत्याकांड में लखनऊ पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। हिन्दूवादी नेता के संदिग्ध हत्यारे का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। सीसीटीव में एक संदिग्ध युवक ने अपने सिर को कपड़े से ढक रखा है। रंजीत बच्चन की हत्या के समय मौके पर मौजूद रहे उनके मौसेरे भाई के अनुसार रंजीत को गोली मारने वाले युवक ने साल ओढ़ रखा था। लखनऊ पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच के साथ इस संदिग्ध फुटेज की पड़ताल में भी जुट गयी है। मीडिया में फुटेज जारी करते हुए लखनऊ पुलिस ने सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही सूचना देने का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति, जिसे इस फुटेज की कोई जानकारी हो, वह मोबाइल नम्बर-9454400137 पर संपर्क कर सकता है।
हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना उस वक्त हुई जब बच्चन मार्निंग वॉक के बाद हजरतगंज स्थित ओसीआर बिल्डिंग के अपने घर जा रहे थे। हत्यारों ने उनके सिर में ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं, जिससे रंजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनके साथ मौजूद उनके मौसेरे भाई भी गोली लगने से घायल हो गए।