Pappu Yadav

बिहार का रण: पप्पू यादव से मुलाकात कर चिराग ने बुलाई LJP की आपात बैठक, नए फ्रंट की तैयारी!

15 अगस्त के दिन लोक जनशक्ति पार्टी के अध्य्क्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) ने अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि नीतीश सरकार की नाकामियों को उजागर करें। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, LJP संसदीय बोर्ड की बैठक में बिहार सरकार से अपना समर्थन वापसी पर चर्चा हो सकती है।

बैठक में चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश ने 2015 में जंगलराज कायम करने वालों के साथ चुनाव क्यों लड़ा था। बता दें कि चिराग पासवान ने दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी। नीतीश कुमार को लेकर चिराग के सख्त होते तेवर और आज की बैठक में उनका नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करना, NDA में सबकुछ ठीक नहीं है, इसका प्रमाण दे दिया है।

सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान और JAP प्रमुख पप्पू यादव के बीच भी शुक्रवार को चुनाव को लेकर घंटों बात हुई है। सूत्र यह भी बताते हैं कि चिराग पासवान ने NDA से बाहर निकलने का मन बना लिया है और अब वे बिहार में मौजूद छोटी-छोटी पार्टियों को इकट्ठा कर एक नया फ्रंट बनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो आज की बैठक में चिराग पासवान ने नेताओं को अपने दिल की बात बता दी है।

आज की बैठक के बाद जल्द ही संसदीय बोर्ड की बैठक भी लोजपा द्वारा बुलाई जा सकती है। सूत्रों की माने तो आज की बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के नेताओं को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। बिहार की स्थिति को बदलने के लिए ऐसे स्टैंड को जरूरी बताते हुए चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर कुर्बानी देने को तैयार रहने को कहा है।

राजनीतिक गलियारे में चर्चा यह भी है कि जीतन राम मांझी की नीतीश कुमार से बढ़ती नजदीकियां, LJP को परेशान कर रही है। गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में रहते हुए कई बार नीतीश कुमार की तारीफ करने के साथ, RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर इशारों इशारों में कई बार हमला कर चुके हैं।

राजनीतिक गलियारों में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी वापस NDA में आ सकते हैं, तो क्या जीतन राम मांझी के NDA में शामिल होने खबर से चिराग पासवान परेशान हैं। क्या इसलिए वह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। सूत्र की माने तो LJP विधानसभा चुनाव में कम से कम 42 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन BJP और JDU, LJP को 25 से 30 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1