भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी,शाह और राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने दुख जताया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दिग्‍गज हस्तियों ने दुख जताया है। PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी विद्वान और कद्दावर स्टेट्समैन जबकि अमित शाह ने उन्‍हें अनुभवी नेता थे बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने Pranab Mukherjee के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर साझा भी किया है। एक तस्वीर में वह प्रणब दा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।


कद्दावर स्टेट्समैन थे प्रणब दा
PM मोदी ने कहा कि भारत रत्न Pranab Mukherjee के निधन से देश दुखी है। देश की विकास यात्रा में प्रणब दा ने अमिट छाप छोड़ी है। वह उत्कृष्ट कोटि के विद्वान और कद्दावर स्टेट्समैन थे। उन्‍हें हर सियासी तबके और समाज के सभी वर्गों से तारीफ मिलती थी। एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति रहने के दौरान Pranab Mukherjee ने राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिए और ज्यादा पहुंच वाला बनाया।


समर्पण के साथ देश सेवा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्‍ट्रपति Pranab Mukherjee के निधन पर दुख जताया। शाह ने लिखा, वह अनुभवी नेता थे जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की। Pranab Mukherjee के निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा हुआ है।


शोकसंप्‍त परिवार को गहरी संवेदनाएं

राहुल गांधी ने Pranab Mukherjee ने निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत दुख के साथ देश को हमारे पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली है। मैं देश के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। शोकसंप्‍त परिवार और मित्रों को मेरी गहरी संवेदनाएं।’


काम को लोग हमेशा याद रखेंगे

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर बहुत दुख हुआ है। उनके काम को लोग हमेशा याद रखेंगे। देश ने एक बहुत अच्छा देशभक्त सपूत खो दिया है। हम प्रार्थना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके बेटे और बेटी को साहस मिले…

देश के विकास में अतुलनीय योगदान
मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के विकास में उनका (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) अतुलनीय योगदान रहा है। आजादी के बाद से ही लगातार केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने मां भारती और जनता की सेवा की है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।

देश को बहुत बड़ी क्षति हुई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मुखर्जी के निधन पर दुख जताया और कहा कि वह एक महान राजनेता थे। Pranab Mukherjee के जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्हें अर्थव्यवस्था से लेकर आम आदमी से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ थी। उनके योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1